Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 26, 2023, 05:42 PM (IST)
Kangana Tejas on OTT: कंगना रनौत स्टारर तेजस फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। वहीं, अब इस फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील कर दी गई है। बता दें, थिएटर रिलीज के दौरान फिल्म को फैन्स का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अगर आपने अब-तक इस फिल्म को सिनेमाघर जाकर नहीं देखा है, तो अब आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे इन्जॉय कर सकते हैं। बता दें, यह फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित की गई है। वहीं, इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। और पढें: OTT पर इस दिन स्ट्रीम होगी Honeymoon Se Hatya सीरीज, डेट कंफर्म
कंगना रनौत स्टारर तेजस (Tejas) फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म स्ट्रीम की जाएगी। ZEE India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए तेजस फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। यह फिल्म नए साल में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इसे 5 जनवरी को ZEE5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया
Brace yourselves for Mission Tejas, unfolding soon! 🔥#Tejas premieres on 5th of January only on #ZEE5.#TejasOnZEE5 #ZEE5India pic.twitter.com/TbDugpw73y
और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा Netflix और Zee5 बिल्कुल फ्री
— ZEE5 (@ZEE5India) December 26, 2023
आपको बता दें, Tejas फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। लंबे इंतजार के बाद अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है। तेजस फिल्म की बात करें, तो यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे सर्वेस मेवाड़ा ने लिखा व निर्देशित किया है। वहीं, रोनी स्क्रूवाला ने इसका निर्माण किया है। कंगना रनौत फिल्म में मुख्य भूमिका में है। उनके साथ अंशुल चौहान और वरुण मित्रा फिल्म का हिस्सा हैं। स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो फिल्म की कहानी इंडियन एयर फोर्स पर बेस्ड है। इस फिल्म में कंगना तेजस गिल नाम की भारतीय जासूस का किरदार निभा रही है
2023 का आखिरी हफ्ता OTT पर काफी धमाकेदार रहने वाला है। इस हफ्ते कई मच-अवेटेड फिल्में व सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहे हैं। हाल ही में विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ’12वीं फेल’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म की गई है। यह फिल्म भी 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। वहीं, अब इसे Disney+ Hotstar पर 29 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा, अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘Kho Gaye Hum Kahan’ फिल्म Netflix पर आज 26 दिसंबर को स्ट्रीम हो गई है।