
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 22, 2023, 04:20 PM (IST)
JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च के बाद से ही वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नई-नई फिल्में और शो की अनाउंसमेंट कर रहा है। जियोसिनेमा पर हाल ही में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज की गई थी। वहीं, रणदीप हुड्डा स्टारर वेब सीरीज ‘Inspector Avinash’ 18 मई को जियोसिनेमा पर स्ट्रीम हुई है। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगी। लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली कंफर्म कर दिया गया है कि यह फिल्म JioCinema पर ही स्ट्रीम होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी है। और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन
JioCinema ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Bhediya फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। ट्वीट में लिखा गया है, “जंगल जंगल बात चली है पता चला है, भेड़िया फिल्म आपका मनोरंजन करने जियोसिनेमा पर आ रही है।” भेड़िया फिल्म जियोसिनेमा पर 26 मई को स्ट्रीम होगी। और पढें: Bigg Boss OTT 3: फाइनलिस्ट के पास हैं ये लग्जरी कारें
Jungle jungle baat chali hai pata hai chala hai, Bhediya is now coming to entertain you all, only on #JioCinema.🐺
Watch #BhediyaOnJioCinema, streaming free from 26 May. pic.twitter.com/9hx0AUpNJf
— JioCinema (@JioCinema) May 22, 2023
आपको बता दें, वरुण धवन स्टारर भेड़िया फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। थिएटर रिलीज के बाद से ही फैन्स इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब लगभग 6 महीने बाद फैन्स का इंतजार खत्म हुआ है और फाइनली फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे रही है।
इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा, कृति सैनन, अभिषेक बनर्जी व दीपक डोबरियाल जैसे स्टार्स शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण का किरदार भेड़िया में बदल जाता है। भेड़िया-2 का भी ऐलान हो गया है, जो कि साल 2025 में रिलीज की जाएगी।
जियोसिनेमा ने हाल ही में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल की है। इसमें आपको फिलहाल HBO के शोज मिलेंगे।
आपको बता दें, कहा जा रहा है कि जल्द ही JioCinema और VOOT कंपनियों का मर्जर होने वाला है। इस मर्जर के बाद यह कंपनी JioVoot कहलाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों कंपनियों का मर्जर अब अपने आखिरी स्टेज पर है। मई महीनें तक कंपनियां इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर सकती हैं।