comscore
News

थिएटर नहीं, सीधे OTT पर स्ट्रीम होगी शाहिद कपूर की 'Bloody Daddy', जानें कब और कहां देखें

JioCinema पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की लिस्ट में एक और नई फिल्म का नाम जुड़ गया है। यह है शाहिद कपूर स्टारर 'Bloody Daddy' फिल्म, जिसका फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था। वहीं, अब इसके ट्रेलर और स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है।

  • Published: May 24, 2023 4:28 PM IST

Highlights

  • JioCinema पर स्ट्रीम होगी शाहिद की Bloody Daddy फिल्म
  • फिल्म का ट्रेलर भी आज जियोसिनेमा ने रिलीज कर दिया है
  • इससे पहले Amazon Prime Video पर आ चुकी है शाहिद की 'फर्जी' सीरीज
Bloody Daddy


Jio Cinema ओटीटी प्लेटफॉर्म एक के बाद एक नई फिल्मों और वेब सीरीज की अनाउंसमेंट कर रहा है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्न ने हाल ही में अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 999 रुपये है। हालांकि, अभी तक इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले ज्यादातर कॉन्टेंट फ्री में देखने के लिए उपलब्ध हैं। नए कॉन्टेंट की लिस्ट में एक और नई फिल्म का नाम जुड़ गया है। यह है शाहिद कपूर स्टारर ‘Bloody Daddy’ फिल्म, जिसका फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था। वहीं, अब इसके ट्रेलर और स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। Also Read - JioCinema पर आ रही है वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya), स्ट्रीमिंग डेट कर लें नोट

Jio Cinema ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आज ‘Bloody Daddy’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह फिल्म जियोसिनेमा पर 9 जून को स्ट्रीम होगी। Also Read - JioCinema पर स्ट्रीम होगी रणदीप हुड्डा की मच-अवेटेड वेब सीरीज ‘Inspector Avinash’, स्ट्रीमिंग डेट हुई अनाउंस

  Also Read - JioCinema पर स्ट्रीम होगी 'विक्रम-वेधा' (Vikram Vedha) फिल्म, डेट हुई कंफर्म


ट्रेलर की बात करें, तो 1 मिनट 56 सेकेंड लंबे ट्रेलर में जबरदस्तक एक्शन सीन देखने को मिले हैं। यह फिल्म एक्शन-थ्रिलर ड्रामा है। इसमें एक नर्क की रात की कहानी दिखाई गई है, जहां शाहिद का किरदार कोकेन का बैग लिए घूमता दिख रहा है।

आपको बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। शाहिद के अलावा, फिल्म में डायना पेंटी, रोनित रॉय, संजय कपूर व राजीव खंडेलवाल जैसे स्टार्स शामिल हैं।

‘Bloody Daddy’ के अलावा, हाल ही में शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ वेब सीरीज Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हुई थी। यह सीरीज दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी। इस शो में शाहिद 2000 रुपये का नकली नोट छापते दिखे थे।

OTT पर मई के आखिरी वीकेंड देख सकेंगे ये सब

मई महीने का आखिरी हफ्ता चल रहा है। इस महीने कई नई फिल्में व शो ओटीटी पर रिलीज हो चुके हैं और कई होने वाले हैं। मनोज बाजपेयी स्टारर ‘Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai’ फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज 23 मई को स्ट्रीम हो गई है। वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) 26 मई को JioCinema पर स्ट्रीम होगी। City of Dreams का तीसरा सीजन 26 मई को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगा।

  • Published Date: May 24, 2023 4:28 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.