04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

itel ने लॉन्च किए 32 इंच और 43 इंच के दो सस्ते Smart TV, कीमत सिर्फ Rs 8,999 से शुरू

Itel कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में दो बजट स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें आपको 32 इंच और 43 इंच डिस्प्ले साइज मिलेगा। इन टीवी की शुरुआती कीमत महज 8,999 रुपये है। जानें कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 18, 2023, 01:48 PM IST

itel L Series Smart TVs

Story Highlights

  • itel L3265 और itel L4365 स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च
  • टीवी के साथ 1 साल की वॉरंटी भी मिलेगी
  • इन टीवी का डिस्प्ले साइज 32 इंच और 43 इंच है

Itel कंपनी ने 2 नए सस्ते स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने टीवी रेंज को एक्सपेंड करते हुए नई L सीरीज पेश की है। नए स्मार्ट टीवी इसी एल सीरीज के तहत लॉन्च हुए हैं, जिनका स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच का है। इनका मॉडल नंबर क्रमश: itel L3265 और itel L4365 है। स्क्रीन साइज ही नहीं बल्कि स्पेसिफिकेशन के लिहाज से यह दोनों टीवी एक-दूसरे थोड़े बहुत अलग हैं। आइए जानतें टीवी की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

itel L Series smart TV Price and Availability

32 इंच वाले itel L3265 मॉडल की कीमत महज 8,999 रुपये है। वहीं, इसका 43 इंच वाला itel L4365 मॉडल 16,599 रुपये का है। कंपनी टीवी के साथ फ्री वॉल माउंट इंस्टॉलेशन दे रही है। टीवी के साथ 1 साल की वॉरंटी भी मिलेगी। इस टीवी को Bajaj Finance और HDFC Bank के साथ easy EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। दोनों ही टीवी मॉडल्स को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

 

itel L Series smart TV Specifications

खूबियों की बात करें, तो Itel L3265 मॉडल में 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HD रेजलूशन और 250 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। itel L4365 में 43 इंच का डिस्प्ले FHD रेजलूशन पर मिलता है। साथ ही इस टीवी की मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits है। दोनों ही टीवी में पतले बेजल्स दिए गए हैं और यह टीवी स्टैंड के साथ आते हैं।

ऑडियो के लिए दोनों ही टीवी में Dolby Audio सपोर्टेड 12W स्पीकर मिलते हैं। टीवी में बिल्ट-इन Multi-Scenario साउंड इफेक्ट मिलता है। इसके अलावा, Itel L3265 मॉडल 1.5GHz और itel L4365 मॉडल 1.8GHz quad-core चिपसेट से लैस हैं। इनके साथ टीवी में Mali G31 MP2 GPU, 512MB RAM और 4GB स्टोरेज मिलेगी। यह टीवी Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

TRENDING NOW

टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है। साथ ही टीवी में प्री-इंस्टॉल OTT ऐप्स भी दी गई हैं, जिनमें Amazon Prime Video, YouTube, Sony LIV, Zee5 आदि शामिल हैं। टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। 32 इंच टीवी का डायमेंशन 720x85x430mm है और 43 इंच टीवी का डायमेंशन 965x85x570mm है। इनका भार क्रमश: 3.6kg और 5.9kg है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

itel

Select Language