Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 07, 2023, 08:46 PM (IST)
टेक ब्रांड iFFALCON ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्ट टीवी iFFALCON S53 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत बजट सेगमेंट में रखी गई है। मुख्य फीचर की बात करें, तो टीवी में LED स्क्रीन और 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में 8GB की इंटरनल स्टोरेज सहित OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह टीवी बाजार में सोनी, रियलमी और थॉम्सन जैसे ब्रांड के स्मार्ट टीवी को कड़ी टक्कर देगा। और पढें: 43 Inch TVs Under 20,000 on Amazon: सस्ते में खरीदें 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी, कीमत मात्र 20 हजार से कम
iFFALCON S53 स्मार्ट टीवी में 32 इंच का एलईडी डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1,366 x 768 पिक्सल है। इसको HDR10 का सपोर्ट मिला है। इसके बेजल काफी पतले हैं। इसके अलावा, टीवी में डॉल्बी एटमॉस वाले दो स्पीकर दिए गए हैं, जिनका साउंड आउटपुट 24W है। और पढें: TCL iFFALCON Q73 स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्ट टीवी में G31 MP2 GPU के साथ 64 बिट का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इसमें 1GB RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह टीवी Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। और पढें: iFFALCON के 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट, हजारों रुपये बचाने का शानदार मौका
कंपनी ने iFFALCON S53 स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और स्क्रीन मिररिंग की सुविधा दी है। यूजर्स के मनोरंजन के लिए टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से iFFALCON S53 स्मार्ट टीवी में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, दो एचडीएमआई, एक यूएसबी और एक Ethernet पोर्ट दिया गया है। वहीं, टीवी के साथ वॉइस-एनेबल्ड रिमोट मिलता है।
iFFALCON S53 स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये है। इस टीवी की खरीदारी करने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, इस टीवी को शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है।