30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Prime Video लेकर आ रहा नया बिजनेस रियलिटी शो 'Mission Start Ab', सरकार के साथ मिलाया हाथ

'Mission Start Ab' एक बिजनेस रियलिटी यूनिक सीरीज है, जिसे Amazon Prime Video ने भारत सरकार के Office of the Principal Scientific Adviser (PSA) के कॉलेब्रेशन में बनाया गया है।

Published By: Manisha

Published: Jul 12, 2023, 06:25 PM IST

Mission Start Ab

Story Highlights

  • Mission Start Ab सीरीज में देखने को मिलेंगे 7 एपिसोड
  • शो के अंत में भारत को मिलेगा अपना अगला यूनिकॉर्न
  • फिलहाल शो की स्ट्रीमिंग डेट रिवील नहीं की गई है

Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्न ने आज बुधवार को ‘Mission Start Ab’ का ऐलान किया है। यह अमेजन प्राइम की बिजनेस रियलिटी यूनिक सीरीज है, जिसे भारत सरकार के Office of the Principal Scientific Adviser (PSA) के कॉलेब्रेशन में बनाया गया है। सीरीज की अनाउंसमेंट के साथ-साथ इससे जुड़ा एक टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें इसके कॉन्सेप्ट की झलक देखने को मिली है।

Amazon Prime Video ने आज ‘Mission Start Ab’ शो को अनाउंस किया है। 7 एपिसोड की इस सीरीज में ऐसे इनोवेटर्स की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी खोज से समाज का फायदा किया है। यह शो इनोवेटर्स के साथ-साथ तीन जाने-मानें इनवेस्टर्स पर भी बेस्ड होगा, जो कि भारत का अगला यूनिकॉर्न ढूंढेंगे।

टीजर वीडियो की बात करें, तो टीजर में बताया गया है कि इस ‘Mission Start Ab’ शो में भारत के 10 स्टार्ट-अप एक-दूसरे से टकराएंगे। इन 10 में से एक स्टार्ट-अप को भारत का अगला यूनिकॉर्न बनाया जाएगा। फिलहाल शो की स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की गई है।

शो की अनाउंसमेंट आज दिल्ली में की गई थी। इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल हुईं।

इस हफ्ते OTT पर आ रहे ये नए शो व फिल्में

Bird Box Barcelona साल 2018 में आई Bird Box का दूसरा पार्ट है। फिल्म का दूसरा पार्ट Netflix पर 14 जुलाई को स्ट्रीम होगा। इस शो में ऐसी शक्ति है जिसे जो भी देखता है वह खुदकुशी कर लेता है। इसी शक्ति से बचने के लिए कुछ लोग अपनी आंखों पर पट्टी बांध लेते हैं, ताकी वे जिंदा रह सके। इसके अलावा, College Romance का चौथा सीजन इस हफ्ते 14 जुलाई को SonyLiv पर स्ट्रीम होगा। इस शो की कहानी 7 दोस्तों पर बेस्ड है।

TRENDING NOW

काजोल स्टारर वेब सीरीज The Trial इस हफ्ते 14 जुलाई को Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी। यह एक कोर्ट ड्रामा वेब सीरीज है। बरुण सोबती और सुविंदर विक्की स्टारर Kohrra वेब सीरीज Netflix पर 15 जुलाई 2023 को स्ट्रीम होगी। यह एक इन्वेस्टिगेशन क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language