
Amazon Prime Memebrship के लिए अब भारत में यूजर्स को पहले से ज्यादा रुपये देने होंगे। अमेजन प्राइम मेंबरशिप की कीमत में कंपनी ने लगभग 16 महीनों के बाद बढ़ोतरी की है। अमेजन ने दिसंबर, 2021 में सब्सक्रिप्शन प्लान में अंतिम बार इजाफा की घोषणा की गई थी। हालांकि, मौजूदा प्राइम सदस्यों के लिए कुछ राहत है, क्योंकि वे पुरानी कीमतों पर सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। लेटेस्ट प्राइज हाइक में एनुअल मेंबरशिप प्लान शामिल नहीं हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।
MySmartprice की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Amazon Prime Membership की शुरुआती कीमत अब बढ़कर 299 रुपये हो गई है। पहले यह दिसबंर, 2021 में 179 रुपये थी। इसका मतलब है कि कीमत में 120 रुपये का इजाफा हो गया है। क्वार्टरली प्लान की बात करें तो अब इसकी कीमत 459 रुपये से 599 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि इस बार तीन महीने वाले इस प्लान में 140 रुपये का इजाफा हुआ है।
हालांकि, कंपनी ने इस बार एनुअल मेंबरशिप प्लान की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है। यह अभी भी 1,499 रुपये का ही है। इसके अलावा, Annual Prime Lite को अभी भी 999 रुपये में लिस्ट है।
Amazon Prime के बेनिफिट में ऐसी कई चीजें शामिल हैं, जिनमें Prime शिपिंग लाभ शामिल हैं। इसके अलावा, सदस्य बिक्री के दौरान प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, प्राइम डील और ऑफर्स और क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स तक पहुंच सकते हैं। अन्य लाभों में प्राइम गेमिंग, प्राइम रीडिंग और अमेजन परिवार तक पहुंच शामिल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language