comscore

Acer ने भारत में लॉन्च की नई Google TV रेंज, 76W दमदार साउंड के साथ मिलेगा ये सब

Acer Google TV रेंज में O, H, G, I, V और W कई सीरीज शामिल हैं। O सीरीज के तहत कंपनी ने फ्लैगशिप स्तर के मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें 65 और 55 इंच स्क्रन साइज के OLED टीवी मौजूद हैं। V सीरीज में किफायती OLED रेंज पेश की गई है, जिसमें आपको 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स मिलेंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 31, 2023, 07:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Acer Google TV रेंज में शामिल हैं कई सीरीज
  • O सीरीज के तहत आए हैं फ्लैगशिप टीवी
  • V सीरीज में मिलेंगे सस्ते स्मार्ट टीवी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acer ने भारतीय मार्केट में अपनी नई Google TVs रेंज लॉन्च की है। इस रेंज में O, H, G, I, V और W कई सीरीज शामिल हैं। O सीरीज के तहत कंपनी ने फ्लैगशिप स्तर के मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें 65 और 55 इंच स्क्रन साइज के OLED टीवी मौजूद हैं। V सीरीज में किफायती OLED रेंज पेश की गई है, जिसमें आपको 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स मिलेंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: लैपटॉप्स मिल रहे सस्ते, Apple का MacBook भी शामिल

Acer I series price and availability

कंपनी ने सभी टीवी प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग टाइमलाइन सेट की है। इस रेंज में सबसे पहले I सीरीज दस्तक देगी। Acer I series smartTV की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है। इसकी सेल 6 जून से Amazon, Flipkart, Croma व अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। news और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट

  news और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस

Acer I series specification

-32 से 55 इंच स्क्रीन साइज
-Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम
-2GB तक RAM
-16GB स्टोरेज
-36W स्पीकर्स

फीचर्स की बात करें, तो इस सीरीज में 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स पेश किए हैं। इनमें 420 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इनमें 43, 50 और 55 इंच वरेरिएंट्स में Dolby Vision व UHD upscaling सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। 40 इंच और 32 इंच वेरिएंट में 1.5GB RAM मिलता है, जबकि 43, 50 और 55 इंच वेरिएंट में 2GB RAM मिलता है। इनकी स्टोरेज 16GB की है।

ऑडियो के लिए 50 इंच और 55 इंच वेरिएंट में 36W स्पीकर्स दिए गए हैं, जबकि 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच मॉडल्स में 30W स्पीकर्स मिलते हैं। अन्य स्मार्ट टीवी की तरह इनमें भी Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, Youtube, Google Play जैसी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, इनमें वॉइस असिस्टेंट और क्रोमकास्ट फीचर मिलता है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

अन्य टीवी मॉडल्स-

Acer O सीरीज में दो 55 इंच और 65 इंच के स्मार्ट टीवी मिलते हैं, यह 60W स्पीकर सिस्टम के साथ आते हैं। V सीरीज में 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स आते हैं। I सीरीज में 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के वेरिएंट्स मौजूद हैं। H सीरीज में 76W स्पीकर सिस्टम मिलता है। W सीरीज में एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, फ्रेमलेस डिजाइन और मोशन सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।