
Xiaomi भारत में अपनी 9वीं सालगिरहा का जश्न मना रही है। इस खास मौके पर कंपनी ने Xiaomi 9th Anniversary Sale का आयोजन किया है। यह सेल आज 5 जुलाई से शुरू हो रही है, जो कि 10 जुलाई तक लाइव रहेगी। इस सेल के दौरान आप शाओमी के विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सेल के दौरान कंपनी हाल ही में लॉन्च हुए 200MP कैमरा वाले Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन पर भी बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन ऑफर्स के साथ आप रेडमी के इस लेटेस्ट फोन को काफी सस्ते में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं ऑफर।
कंपनी ने Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 29,999 रुपये है। वहीं, 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। Xiaomi Turns 9 एनिवर्सरी ऑफर की बात करें, तो इस दौरान कंपनी फोन पर ICICI और HDFC बैंक कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसके साथ कंपनी चेकआउट के दौरान 1000 रुपये का ऑफ दे रही है। इसके साथ आप फोन को 25,999 रुपये और 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में तीन कलर ऑप्शन Arctic White, Iceberg Blue और Obsidian Black मिलते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी फोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। फोन में 6.67-इंच full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। डिस्प्ले में 900 nits की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें HDR10+, DCI-P3 colour gamut और Dolby Vision का सपोर्ट मौजूद है। इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR4X RAM मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जो Samsung HPX सेंसर के साथ आता है। इसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी फोन में 4,980mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन का डायमेंशन 162.9×76.03×8.9mm और भार 209.4 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language