
Xiaomi 15 Series को आज से भारत में प्री-बुक कर पाएंगे। हाल ही में शाओमी ने प्रीमियम सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। आज से इन्हें प्री-बुक किया जा सकेगा। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी हजारों रुपये का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, कई बेनिफिट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं। आइये, स्मार्टफोन्स के फीचर्स और सेल डिटेल जानते हैं।
Xiaomi 15 Series की प्री-बुकिंग आज यानी 19 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स की ओपन सेल 2 अप्रैल, 2025 को शुरू हो जाएगी।
Xiaomi 15 की कीमत 64,999 रुपये है। स्मार्टफोन को प्री-बुक करने वाले को 5000 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा। फोन में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिलता है। प्री-बुकिंग पर ICICI बैंक के कार्ड पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, Xiaomi Care Plan 5999 रुपये का दिया जाएगा। इतना ही नहीं, 10,999 रुपये का बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 15 5G में 6.36 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 5240mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में 3nm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
अल्ट्रा में 6.73 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 5410mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग मिलती है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का जूम सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक नया 200MP का पेरीस्कोप लेंस दिया गया है। इसमें 4.3x ऑप्टिकल जूम मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language