Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 28, 2023, 05:14 PM (IST)
शाओमी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने Xiaomi 13 Pro की कीमत का ऐलान करने के बाद फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12 Pro की कीमत कम कर दी है। इस मोबाइल के प्राइस में 10 हजार रुपये की गिरावट आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस डिवाइस को पिछले साल इंडियन मार्केट में पेश किया गया था। और पढें: कम दाम में खरीदें Xiaomi का प्रीमियम फोन, मिल रहा तगड़ा ऑफर
माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइस कट के बाद अब Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 56,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की नई कीमतें 1 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर पर दिखने लगेंगी। और पढें: Xiaomi 12 Pro फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
अब ऑफर पर नजर डालें, तो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 5000 रुपये की छूट भी दी जा रही है।
शाओमी के स्मार्टफोन में 6.73 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2K है। इसकी स्क्रीन HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करती है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus लगा है। पावर के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दी गई है। साथ ही, मोबाइल फोन में 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
शाओमी 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन लेंस, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस है। जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
यह मोबाइल फोन 4,600mAh की जंबो बैटरी से लैस है। इसको 120W वायर और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5G, dual 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और NFC मिलता है। वहीं, यह फोन Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।
आपको बता दें कि शाओमी 13 प्रो की इंडियन मार्केट में 79,999 रुपये कीमत रखी गई है। इस प्राइस में 12GB RAM+512GB स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.73 इंच का LTPO E6 AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP का लेंस, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 50MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
अब बैटरी पर आएं, तो इसमें 4820mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।