Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 17, 2025, 04:07 PM (IST)
Vivo V50e फोन की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। यह कंपनी की Vivo V50 सीरीज का लेटेस्ट किफायती मॉडल है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.77 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
कंपनी ने Vivo V50e फोन को 28,999 रुपये की कीमत में पेश किया है, जिसमें फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इस फोन की सेल भारत में आज 17 अप्रैल से शुरू हो गई है, जिसे आप कंपनी की साइट, Amazon व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2900 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
फीचर्स की बात करें, तो Vivo V50e फोन में 6.77 इंच का FHD+ quad-curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसमें आपको 1800 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo V50e फोन में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 व IP69 रेटिंग मिलती है।