Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 04, 2024, 03:16 PM (IST)
Vivo V29e स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। यह फोन पिछले साल अगस्त महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब 6 महीने बाद कंपनी ने इस फोन की कीमत हमेशा के लिए कम कर दी है। नई कीमत जानने से पहले स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो वी29ई फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। और पढें: Vivo X300 Pro पर सीधे 11000 रुपये का Discount, 16GB RAM और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ मिलेगा ये सब
कंपनी ने Vivo V29e स्मार्टफोन को पिछले साल 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का है। फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये थी। वहीं, अब कंपनी ने फोन की कीमत 1000 रुपये कम कर दी है। फोन का 128GB मॉडल 25,999 रुपये का हो गया है। वहीं, 256GB मॉडल 27,999 रुपये में मिलेगा। फोन में Artistic Red और Artistic Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: 50MP Selfie Camera Smartphones under 30000: 50MP सेल्फी कैमरा वाले बेस्ट फोन, कीमत 30,000 रुपये से कम
-6.78 इंच का curved AMOLED FHD+ डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
-64MP का प्राइमरी कैमरा
-50MP का फ्रंट कैमरा
-5000mAh बैटरी
-44W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Vivo V29e स्मार्टफोन में 6.78 इंच का curved AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले में 1300 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन के बैक पर कलर बदलने वाला पैनल दिया गया है, जो कि UV लाइटिंग में ब्लैक और रेड कलर में बदल जाता है।