
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
UPI Payment Feature Phone: भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन आते हैं। ऑनलाइन पेमेंट करने से लेकर अच्छी फोटोग्राफी तक, कई चीजों के लिए लोग स्मार्टफोन खरीदते हैं। हालांकि, अब स्मार्टफोन के अलावा, कई फीचर फोन में भी UPI पेमेंट करने के लिए सोर्ट मिलता है। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर JioBharat K1 Karbonn 4G से लेकर Nokia 105 Classic तक, कई ऐसे फीचर फोन हैं, जो UPI सपोर्ट के साथ आते हैं। इनकी कीमत 2000 रुपये से कम है। आइये, जानते हैं।
इस फोन कीमत 999 रुपये है। इस कीपैड फोन में JioCinema, JioSaavn, JioPay (UPI) का सपोर्ट मिलता है। फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। फोन तीन कलर ऑप्शन Black & Red, Black & Grey और White & Red कलर ऑप्शन मिलता है। यह फोन JioCinema और JioSaavn को भी सपोर्ट करता है।
अमेजन पर फोन 1,299 रुपये का मिल रहा है। यह पांच कलर ऑप्शन में आता है। इसमें इन-बिल्ट UPI पेमेंट सपोर्ट मिलता है। इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन की बैटरी 18 दिन तक चलता है। इस फोन में आप 2000 तक कॉन्टेक्ट शेयर कर सकते हैं।
इस फीचर फोन की कीमत अमेजन पर 1,499 रुपये है। इसमें 1200mAh की बैटरी मिलती है। फोन 1.3MP कैमरे से लैस है। यह तीन कलर ऑप्शन Light Purple, Aurora Green और Deep Blue में आता है। इससे भी UPI पेमेंट कर सकते हैं।
जियो का यह फीचर भी JioCinema, JioSaavn, JioPay (UPI) जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले जिया गया है। इसके फीचर्स रीडिंग के लिए 23 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं। फोन की कीमत 1,299 रुपये है।
UPI पेमेंट सपोर्ट वाली 2000 से कम के फीचर फोन्स की लिस्ट में Nokia 105 Classic भी शामिल है। इसकी कीमत 999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन Black और Blue में आता है। इसमें बिल्ट-इन पेमेंट सोपर्ट मिलता है। यह iconic Snake गेम के साथ आता है और वायरलेस FM को सपोर्ट करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language