12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Top Android Smartphones Under Rs 20,000: गेमिंग के लिए बेस्ट रहेंगे ये बजट स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से कम

Top Android Smartphones Under Rs 20000: अगर आप कम कीमत में शानदार गेमिंग वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो यहां देखें 20 हजार से कम की कीमत वाले बेस्ट ऑप्शन।

Published By: Manisha

Published: Jan 09, 2025, 03:29 PM IST

phone (50)

Best Smartphones under 20000: भारतीय मार्केट में पिछले साल कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इनमें प्रीमियम रेंज से लेकर बजट रेंज तक के ढेरों ऑप्शन शामिल हैं। अगर आप अपने लिए साल 2025 में नया मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन कई ऑप्शन होने की वजह से खरीदने में कंफ्यूजन आ रही है तो हम आपके लिए 20 हजार से कम की रेंज में आने वाले कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी देने जा रहे हैं। इस लिस्ट में Samsung, iQOO, Redmi फोन के फोन शामिल हैं।

Samsung Galaxy F55 5G

Samsung Galaxy F55 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 20,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। ऐसे में इसे आप 18,490 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के फोन में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

iQOO Z9s 5G

iQOO Z9s 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इसे आप 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो आइकू के फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ आपको 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

Redmi Note 13 Pro

Redmi Note 13 Pro फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के फोन में आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 5100mAh की है, जिसके साथ आपको 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language