Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 03, 2023, 03:00 PM (IST)
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए शानदार सेल का आयोजन किया है, जिसका नाम Big Bachaat Dhamal सेल है। यह सेल आज यानी 3 फरवरी से शुरू हो गई है और इसमें लगभग सभी ब्रांड के स्मार्ट टीवीज पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में Thomson के 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर आप टीवी को बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं टीवी की कीमत और मिलने वाली डील के बारे में… और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
फ्लिपकार्ट पर थॉम्पसन का 50 इंच वाला स्मार्ट टीवी 24,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत में 2000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इस स्मार्ट टीवी पर चुनिंदा बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, Axis बैंक टीवी की खरीद पर पांच प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है, जबकि Yes व Indian बैंक की तरफ से स्मार्ट टीवी की खरीद पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
अन्य ऑफर की बात करें, तो थॉम्पसन 9आर प्रो स्मार्ट टीवी पर 2,778 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। आप इन ऑफर्स का लाभ उठाकर थॉम्पसन के 50 इंच के स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं।
थॉम्पसन के इस स्मार्ट टीवी में 50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन HDR10+ और अल्ट्रा हाई-डेफिनेशन रेजलूशन सपोर्ट करता है। इसमें शानदार साउंड के लिए 40W के पावरफुल स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में Mali GPU के साथ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह टीवी गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट से लैस है।
यह स्मार्ट टीवी लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स को ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा टीवी में वॉइस सर्च और यूट्यूब का सपोर्ट भी मिलता है।