comscore

Google Pixel जैसे डिजाइन वाले Tecno Spark Go 5G की सेल भारत में आज से शुरू, कीमत 10 हजार से भी कम

Tecno Spark Go 5G फोन की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। इस फोन में आपको Pixel फोन जैसे डिजाइन के साथ 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: Aug 21, 2025, 12:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Spark Go 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। यह कंपनी का बजट फोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.76 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन octa-core MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर स लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 200MP कैमरा, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले Vivo X200 Pro 5G पर 9000 रुपये का Discount, सस्ते में खरीदने का मौका

Tecno Spark Go 5G Price in India, Availability

कंपनी ने Tecno Spark Go 5G फोन की सेल भारत में आज 21 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी है, जिसे आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में कंपनी ने Black, Sky Blue और Turquoise Green कलर ऑप्शन पेश किए हैं। news और पढें: 256GB स्टोरेज और Tensor G5 वाले Google Pixel 10 पर 7000 का भारी Discount, न मिस करें जंबो Offer

Tecno Spark Go 5G Specifications, Features

फीचर्स की बात करें, तो Tecno Spark Go 5G फोन में 6.76 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 4GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 15 बेस्ड HiOS पर काम करता है। कंपनी ने फोन में Ella AI असिस्टेंट दिया है, जो कि कई इंडियन लैंग्वेज को सपोर्ट करत है। इसमें हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल व बंग्ला भाषा का सपोर्ट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का AI कैमरा मिलता है। इसके साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें आपको 2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।

इस फोन में 6000mAh की है। इसके साथ कंपनी ने 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग मिलती है। यह फोन 7.99mm पतला है। वहीं, इसका वजन 194 ग्राम है।