comscore

Tecno Pova Curve 5G की पहली सेल आज, सस्ती EMI के साथ मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

Tecno Pova Curve 5G की बिक्री आज से Flipkart पर शुरू होने वाली है। इस फोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि डिवाइस को मई में लॉन्च किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 05, 2025, 09:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Pova Curve 5G पोवा सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की बिक्री आज से लाइव होने वाली है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ-साथ Dimensity 7300 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके साथ हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500 एमएएच बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं नए स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाले ऑफर के बारे में… news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Tecno Pova Curve 5G Price and Offers

Tecno Pova Curve 5G की सेल आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। इसका 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 10 प्रतिशत का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, 1,006 रुपये पर मंथ की EMI मिलेगी। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Tecno Pova Curve 5G Specifications

Tecno Pova Curve 5G Android 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2436 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। इसके साथ फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

बेहतर फंक्शनिंग के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस के रियर में 64MP का कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स

टेक्नो का यह स्मार्टफोन सर्किल टू सर्च और AIGC portrait 2.O जैसे लेटेस्ट व खास फीचर्स से लैस है। इस डिवाइस में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए 5जी फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

यह डिवाइस हो सकता है लॉन्च

टेक्नो ने पिछले महीने टेक्नो पोवा कर्व को लॉन्च किया था। अब ब्रांड Tecno Spark 40 Pro+ को स्पार्क 40 सीरीज के तहत लाने की योजना बना रहा है। इस डिवाइस को हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया है। इसकी लिस्टिंग से पता चला है कि फोन Android 15 पर काम करेगा। इसमें MediaTek Helio G200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन से जुड़ी अहम डिटेल दी जा सकती है।