comscore

Tablet Under 25000: कॉलिंग फीचर वाले धाकड़ टैब, कीमत 25 हजार से कम

Tablet Under 25000: अगर आप 25000 रुपये से कम की कीमत में नया टैबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Amazon सेल के दौरान आप OnePlus, HONOR और Xiaomi ब्रांड्स के टैब खरीद सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Mar 31, 2024, 03:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon सेल में सस्ते मिल रहे टैबलेट्स
  • 25,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  • बैंक कार्ड के जरिए मिल रहा अलग से ऑफ
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tablet Under 25000: अगर आप स्मार्टफोन से बड़े और लैपटॉप से छोड़े डिस्प्ले डिवाइस का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो टैबलेट आपके लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा। मार्केट में बजट-रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक के कई टैबलेट्स खरीद के लिए उपलब्ध है। अगर आपका बजट 25,000 रुपये से कम का है, तो आप Oneplus, Honor व Xiaomi जैसे ब्रांड्स के टैब्स खरीद सकते हैं। दरअसल, Amazon सेल के दौरान इन दिनों टैब्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यहां देखें 25 हजार से कम के ऑप्शन। news और पढें: Realme Narzo 90 Series 5G: जल्द होने वाली है भारत में धमाकेदार लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री

OnePlus Pad Go

OnePlus Pad Go के 8GB RAM 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैब पर 2000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। ऐसे में इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11.35 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस टैब में 4G LTE(Calling) सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 8000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स

HONOR Pad 9

HONOR Pad 9 के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैब पर भी 2000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 12.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस टैब में 16GB (8+8GB Extended) और 256GB स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 8300mAh की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Pad 6

Xiaomi Pad 6 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैब पर भी 2000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस टैब में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 870 Octa-Core प्रोसेसर से लैस है। टैब में 8840mAh की बैटरी दी गई है। इस टैब में 8MP का सेल्फी कैमरा और 13MP का रियर कैमरा मौजूद है।