comscore

Smartwatches under 1000: ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच, कीमत मात्र 999 रुपये

Smartwatches under 1000 on Amazon: अगर आप सस्ते में बढ़िया फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, तो यहां देखें मात्र 999 रुपये में मिल रहे टॉप ऑप्शन।

Published By: Manisha | Published: Sep 16, 2024, 04:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartwatches under 1000 on Amazon: डिजिटल दौर में स्मार्टवॉच हमारी डेली लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी हैं। ये स्मार्टवॉच आपको समये बताने के साथ-साथ आपके डेली टास्क व हेल्थ पर भी नजर रखती हैं। मार्केट में यूं तो कई एडवांस फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीद के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, अगर आप कम बजट के अंदर अच्छे फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं तो अमेजन आपके लिए कई सुनहरी डील लेकर आया है। अमेजन से आप मात्र 999 रुपये में एडवांस फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं, जिनमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Noise Vivid Call 2 Smart Watch

Noise Vivid Call 2 Smart Watch को Amazon से 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस सपोर्ट दिया गया है। यह वॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करता है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer

 

Fire-Boltt Ninja Fit Pro Smartwatch

Fire-Boltt Ninja Fit Pro Smartwatch को Amazon से 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 2.0 इंच HD का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 500 nits की ब्राइटनेस दी गई है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, यह वॉच 123 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं।

beatXP Flare Pro 1.39 HD Display Bluetooth Calling Smart Watch

beatXP Flare Pro 1.39 HD Display Bluetooth Calling Smart Watch को अमेजन से 999 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच HD का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 500 nits ब्राइटनेस के साथ आता है। साथ ही इसमें एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, वॉच में 24/7 Health Tracking सपोर्ट मौजूद है।