Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 16, 2025, 12:00 PM (IST)
स्मार्टफोन खरीदना अब उतना भी महंगा नहीं रह गया है, जितना पहले था। अब आप कम से कम कीमत में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। अभी तक कम दाम में फोन खरीदने का मतलब 10 हजार से कम में फोन खरीदना हुआ करता था, लेकिन अब आप 6000-7000 रुपये की रेंज में बिल्कुल नया स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। आज हम आपको 7999 रुपये व इससे कम दाम में मिलने वाले बजट फोन की लिस्ट देने जा रहे हैं, जिसे आप अमेजन से काफी कम में खरीद सकेंगे। इन फोन में आपको बड़ा ब्राइट डिस्प्ले, दमदार चिप व जंबो बैटरी जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। और पढें: Best Christmas Gifts under 1000: क्रिसमस गिफ्ट के लिए बेस्ट रहेंगे ये गैजेट्स, कीमत 1000 से भी कम
Samsung Galaxy M07 स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 6799 रुपये में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6300mAh की जंबो बैटरी मिलती है। यह 7.94mm पतला फोन है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग भी दी गई है। और पढें: Sony Bravia 4K TV's पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा ढेर सारे ऑफर्स
और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Realme Narzo 90 5G भारत में लॉन्च, कीमत 16999 से शुरू, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features
Realme NARZO 80 Lite 4G स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 6799 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस फोन मे आपको 6.7 इंच डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50Mp का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।
Redmi A3X स्मार्टफोन के 3GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल को अमेजन से 6483 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में आपको 6.71 इंच डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Unisoc T603 प्रोसेसर से लैस है। यह इस लिस्ट का सबसे सस्ता फोन है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा मिलता है। वहीं, दूसरी ओर फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।