Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2025, 12:46 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 को जुलाई की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। आज फाइनली इस इनकी सेल शुरू हो गई है। जी हां, आज 25 जुलाई से आप Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7, Z Flip 7 FE, Watch8 और Watch8 Classic को खरीद सकेंगे। सैमसंग लेटेस्ट फ्लिप व फोल्ड फोन और स्मार्टवॉच को आप Samsung, Amazon व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। यहां जानें सभी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Galaxy A57 में आ सकते हैं फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले, Samsung ने किया ये बड़ा बदलाव
लंबे इंतजार के बाद आज 25 जुलाई को Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7, Z Flip 7 FE, Watch8, और Watch8 Classic की सेल भारत में शुरू हो गई है। इसे आप Samsung, Amazon व Flipkart से खरीद सकेंगे। और पढें: क्या Samsung ने One UI 8 Watch अपडेट के रोलआउट को रोक दिया है? यूजर्स आ रही ये बड़ी परेशानी
Where ultra sleek meets ultra powerful—unforgettable moments unfold. The slimmest, lightest, and most durable Galaxy Z Fold yet. Ultra unfolds. Discover the new Galaxy Z Fold7.
Pre-order now: https://t.co/YgGTRy4h7v.#GalaxyAI #GalaxyZFold7 #camera #UltraSleek #Samsung pic.twitter.com/pEUEqq1kiYऔर पढें: CES 2026 में Samsung का जलवा, C-Lab स्टार्टअप्स ने जीते 17 इनोवेशन अवॉर्ड
— Samsung India (@SamsungIndia) July 9, 2025
कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Flip 7 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,74,999 रुपये में पेश किया गया है। FE फ्लिप का ही किफायती मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है।
कंपनी ने Samsung Watch 8 के 40mm मॉडल को 32,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, इसमें LTE मॉडल 36,999 रुपये का है। इसमें एक 44mm मॉडल भी आता है, जिसकी कीमत 35,999 रुपये है। इसके 46mm BT कॉलिंग मॉडल की कीमत 46,999 रुपये है। वहीं, LTE मॉडल 50,999 रुपये का है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का मेन और 4.1 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Exynos2500 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन की बैटरी 4300mAh की है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 8 इंच का मेन और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 200MP का कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन की बैटरी 4400mAh की है।