comscore

Samsung Galaxy Z Fold 7, Flip और Watch 8 सीरीज की सेल भारत में शुरू, जानें कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 फोन की सेल फाइनली भारत में शुरू हो गई है। फ्लिप व फोल्ड के साथ कंपनी ने Samsung Watch 8 सीरीज की भी बिक्री शुरू कर दी है। यहां जानें कीमत।

Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2025, 12:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 को जुलाई की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। आज फाइनली इस इनकी सेल शुरू हो गई है। जी हां, आज 25 जुलाई से आप Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7, Z Flip 7 FE, Watch8 और Watch8 Classic को खरीद सकेंगे। सैमसंग लेटेस्ट फ्लिप व फोल्ड फोन और स्मार्टवॉच को आप Samsung, Amazon व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। यहां जानें सभी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 4000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला महंगा Samsung फोन हुआ सस्ता, यहां मिल रहा 10,000 का बंपर Discount

Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7, Z Flip 7 FE, Watch8, Watch8 Classic Sale in India

लंबे इंतजार के बाद आज 25 जुलाई को Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7, Z Flip 7 FE, Watch8, और Watch8 Classic की सेल भारत में शुरू हो गई है। इसे आप Samsung, Amazon व Flipkart से खरीद सकेंगे। news और पढें: Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, जल्दी करें


Samsung Galaxy Z Flip 7 Flip and Fold Price in India

कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Flip 7 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,74,999 रुपये में पेश किया गया है। FE फ्लिप का ही किफायती मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है।

Samsung Watch 8 Series Pricing

कंपनी ने Samsung Watch 8 के 40mm मॉडल को 32,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, इसमें LTE मॉडल 36,999 रुपये का है। इसमें एक 44mm मॉडल भी आता है, जिसकी कीमत 35,999 रुपये है। इसके 46mm BT कॉलिंग मॉडल की कीमत 46,999 रुपये है। वहीं, LTE मॉडल 50,999 रुपये का है।

Samsung Galaxy Z Flip 7 Specs

Samsung Galaxy Z Flip 7 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का मेन और 4.1 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Exynos2500 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन की बैटरी 4300mAh की है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 Specs

Samsung Galaxy Z Flip 7 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 8 इंच का मेन और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 200MP का कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन की बैटरी 4400mAh की है।