
Samsung Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Flip5 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सैमसंग के इन दोनों फोल्डेबल फोन की खरीद पर लिमिटेड टाइम डील ऑफर की जा रही है। पिछले सप्ताह लॉन्च हुए इन दोनों प्रीमियम फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ये फोन 2x Dynamic AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनमें हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। आइए, जानते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…
सैमसंग के इस लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में 7.6 इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 6.2 इंच की कवर स्क्रीन मिलेगी। इस फोन के मेन और कवर डिस्प्ले में 2X Dynamic AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। ये दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। Galaxy Z Fold5 के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 मिलता है।
फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। जिसके साथ 12GB RAM और 512GB/1TB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 4,400mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही, यह 45W USB Type C वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन IPX8 वाटर और डस्ट प्रूफ है और Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.2 पर काम करता है।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें मेन स्क्रीन पर 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा। वहीं, कवर स्क्रीन के साथ 10MP का कैमरा दिया गया है।
Galaxy Z Fold5 के 12GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,84,999 रुपये है। अमेजन से इस फोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये का बोनस मिलेगा।
इस साल लॉन्च हुए सैमसंग के फ्लिप स्मार्टफोन में 6.7 इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है। फोन के मेन डिस्प्ले में FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 3.4 इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले मिलेगा, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और AMOLED पैनल का बना है। इस फोन में भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
फोन में 3,700mAh की बैटरी मिलती है। Galaxy Z Flip5 में चार्जिंग के लिए USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.2 पर काम करता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जबकि बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इनमें 12MP के दो कैमरे लगे हैं।
Galaxy Z Flip5 जो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 8GB RAM + 512GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 1,09,999 रुपये में आता है। फोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 8,000 रुपये का कैशबैक और 12,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलता है।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language