
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 30, 2025, 12:55 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 FE फोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। इस फोन को कंपनी ने 15 सितंबर को भारत में लॉन्च किया था। वहीं, अब मंथ एंड पर कंपनी ने फोन की सेल भी शुरू कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4900mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, सेल ऑफर और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Flipkart Big Billion Days सेल ने उड़ाया गर्दा, Samsung Galaxy S24 खरीदने पर TV मिलेगा बिल्कुल फ्री
कंपनी ने Samsung Galaxy S25 FE फोन को 59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल का है। फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 65,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 77,999 रुपये है। सेल ऑफर की बात करें, तो 256GB स्टोरेज मॉडल को खरीदने पर 512GB स्टोरेज प्राप्त होगा। इसके अलावा, फोन पर 5000 रुपये का कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी मिलेंगे। कंपनी ने फोन को Icyblue, Jetblack, Navy और White कलर ऑप्शन में पेश किया है। और पढें: 4900mAh बैटरी, AMOLED स्क्रीन और 512GB स्टोरेज वाले Samsung फोन पर 7000 का Discount, न चूकें धमाकेदार Deal
फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का full-HD+ Dynamic AMOLED 2X का डिस्प्ले मिलत है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में आपको 1900 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, फोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 8GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50M का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4900mAh की बैटरा दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।