Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 15, 2025, 10:58 AM (IST)
Samsung Galaxy S24 5G कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में से एक है। यह स्मार्टफोन इस समय Flipkart Big Bang Diwali Sale में लिस्ट है, जहां से इसे बहुत सस्ते में घर लाया जा सकता है। आपको बता दें कि यह फ्लैगशिप फोन है। इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलती है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसे पिछले साल गैलेक्सी एस 24 सीरीज के तहत भारतीय बाजार में उतारा गया था। और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर
Samsung Galaxy S24 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है। हालांकि, फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में यह डिवाइस 35,000 रुपये की छूट के साथ 39,999 रुपये में उपलब्ध है। इस पर 1000 रुपये का अलग से बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ 1,959 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 5जी में 6.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है। इसमें 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम दी गई है। और पढें: OnePlus 13s को मात्र 45720 में खरीदने का मौका, iPhone जैसे लुक वाले फोन पर बार-बार नहीं मिलता ऐसा Offer
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक में 50 मेगापिक्सल का मेन, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसके जरिए दूसरे फोन को चार्ज किया जा सकता है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसको IP68 की रेटिंग भी दी गई है।