Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 17, 2024, 07:22 PM (IST)
Samsung Galaxy M34 5G Price cut in India: सैमसंग कंपनी ने आज Galaxy M35 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M34 5G का सक्सेसर है। नए स्मार्टफोन लॉन्च के बाद अब कंपनी ने अपने पुराने मॉडल की कीमत कम कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। आइए जानते हैं अब कितना सस्ता हो गया यह फोन। और पढें: 4000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला महंगा Samsung फोन हुआ सस्ता, यहां मिल रहा 10,000 का बंपर Discount
कंपनी ने Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को पिछले साल 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, अब फोन 2000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। अब इस फोन को आप 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह दाम 6GB RAM वेरिएंट का है। वहीं, 8GB मॉडल को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। और पढें: Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, जल्दी करें
-6.6 इंच का Super AMOLED
-5nm Exynos 1280 प्रोसेसर
-8GB RAM
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-6000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy M34 5G फोन में 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में FHD+ 1080 x 2340 रेजलूशन मिलता है। इसके इलावा, यह फोन 5nm Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है।
Samsung Galaxy M35 5G फोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले, Exynos 1380 प्रोसेसर, 50MP का प्राइमरी और 6000mAh की बैटरी मिलती है।