Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 29, 2025, 09:09 AM (IST)
Samsung Galaxy F36 5G को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा गया था। आज यानी 29 जुलाई को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ किफायती EMI और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। फीचर्स पर नजर डालें, तो गैलेक्सी एफ 36 5जी में AMOLED Infinity-U स्क्रीन मिलती है। इसमें Exynos 1380 चिप और 128GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAH बैटरी मिलती है। और पढें: Apple Watch Series 11 पहली बार भारत में हुई सस्ती, ऑफर्स सिर्फ 11 जनवरी तक
कंपनी के अनुसार, Samsung Galaxy F36 फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB मॉडल की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। इसका 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट और 1,945 रुपये की नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है। हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी है। और पढें: 50MP कैमरे वाला Vivo T4R 5G फोन Flipkart पर हुआ सस्ता, मिल रही छप्परफाड़ डील
Samsung Galaxy F36 में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन ग्लास भी लगाया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए Exynos 1380 प्रोसेसर, Mali-G68 MP5 GPU, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
वीडियो शूट और फोटो क्लिक करने के लिए सैमसंग के नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 5G, 4G VoLTE और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
कंपनी ने स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया है। इस डिवाइस की डायमेंशन 164.4 x 77.9 x 7.7mm है। इसका वजन 197 ग्राम है।