Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 16, 2025, 01:07 PM (IST)
Samsung Galaxy A06 5G फोन पर कंपनी ने लिमिटेड-टाइम ऑफर निकाला है। इस ऑफर के बाद सैमसंग के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को आप और भी सस्ते में खरीद सकेंगे। ऑफर से पहले फीचर्स का रूख करें, तो सैमसंग के फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Samsung Galaxy S26 Series की लॉन्च से पहले लीक हुई कीमतें, भारत में कितनी महंगी हो सकती है ये फ्लैगशिप सीरीज?
ऑफर की बात करें, तो कंपनी ने Samsung Galaxy A06 5G फोन को 10,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, अब इस फोन को आप स्पेशल ऑफर के तहत महज 9899 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऑफर के साथ आप 25W ट्रैवल अडैप्टर को महज 299 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसकी कीमत 1299 रुपये है। और पढें: 50MP+12MP+2MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung फोन पर धमाल Offer, 1530 रुपये महीना देकर बनाएं अपना
Samsung Galaxy A06 5G फोन में कंपनी ने 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन को पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।
यह कंपनी का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जो कि 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में आपको बजट रेंज में कई शानदार फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, इस वक्त फोन को आप धमाकेदार फेस्टिवल ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A06 5G को कंपनी ने 10499 रुपये की कीमत में पेश किया था।
इस फोन को आप ऑफर के तहत 9899 रुपये में खरीद सकते है।