Samsung Galaxy A06 5G: 10,000 से भी कम मिल रहा सैमसंग का 5G फोन, फेस्टिवल ऑफर

Samsung Galaxy A06 5G फोन पर फेस्टिवल ऑफर का ऐलान हुआ है। इस ऑफर के तहत सैमसंग के 5G फोन को आप 10 हजार से कम में खरीद सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Sep 16, 2025, 01:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A06 5G फोन पर कंपनी ने लिमिटेड-टाइम ऑफर निकाला है। इस ऑफर के बाद सैमसंग के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को आप और भी सस्ते में खरीद सकेंगे। ऑफर से पहले फीचर्स का रूख करें, तो सैमसंग के फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Samsung One UI 8: इन स्मार्ट AI फीचर्स और बेहतर सिक्योरिटी के साथ आया नया अपडेट

Samsung Galaxy A06 5G Price Drop

ऑफर की बात करें, तो कंपनी ने Samsung Galaxy A06 5G फोन को 10,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, अब इस फोन को आप स्पेशल ऑफर के तहत महज 9899 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऑफर के साथ आप 25W ट्रैवल अडैप्टर को महज 299 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसकी कीमत 1299 रुपये है। news और पढें: Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, जानें कीमत, ऑफर्स और खासियतें

Samsung Galaxy A06 5G Specs

Samsung Galaxy A06 5G फोन में कंपनी ने 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन को पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। news और पढें: Samsung Galaxy Tab S10 Lite और Galaxy Buds3 FE भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

यह कंपनी का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जो कि 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में आपको बजट रेंज में कई शानदार फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, इस वक्त फोन को आप धमाकेदार फेस्टिवल ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

FAQs

  • Samsung Galaxy A06 5G फोन की कीमत कितनी है?

Samsung Galaxy A06 5G को कंपनी ने 10499 रुपये की कीमत में पेश किया था।

  • Samsung Galaxy A06 5G को ऑफर में कितने में खरीद सकते हैं?

इस फोन को आप ऑफर के तहत 9899 रुपये में खरीद सकते है।