comscore

Redmi 13 5G की पहली सेल आज, छूट के साथ फोन खरीदने का मौका

Redmi 13 5G की पहली सेल आज से शुरू होगी। पहली सेल में स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन में 8GB RAM जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 12, 2024, 09:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi 13 5G में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 8GB RAM मिलती है।
  • सेल में फोन पर डिस्काउंट मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi 13 5G की आज भारत में पहली सेल है। पहली सेल के दौरान इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने अपने इस फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया है। हैंडसेट Snapdragon प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी से ज्यादा बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। फोन की कीमत, सेल डिटेल और फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Realme Narzo के नए फोन जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon India पर टीजर हुआ जारी

Redmi 13 5G Goes on Sale Today

Redmi 13 5G के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। news और पढें: 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला iQOO फोन 4000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें Classic Deal

स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट को 15,499 रुपये है। इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा। सेल में फोन पर 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा। फोन दो कलर ऑप्शन Hawaiian Blue और Black Diamond में आता है।

स्मार्टफोन्स के सभी फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को 50 प्रतिशत चार्ज होने में 30 मिनट लगते हैं।

इसके अलावा, स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi के लेटेस्ट HyperOS पर करेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन के बैक साइड में 2MP का सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। फोन 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। फोन में सिंगल स्पीकर दिए गए हैं। इसमें फास्ट साउड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें IR Blaster सेंसर भी दिया गया है।