
Redmi 13 5G की आज भारत में पहली सेल है। पहली सेल के दौरान इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने अपने इस फोन को दो रैम वेरिएंट में पेश किया है। हैंडसेट Snapdragon प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी से ज्यादा बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। फोन की कीमत, सेल डिटेल और फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Redmi 13 5G के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट को 15,499 रुपये है। इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा। सेल में फोन पर 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा। फोन दो कलर ऑप्शन Hawaiian Blue और Black Diamond में आता है।
Just 1 day more to make the stunning #Redmi13 5G yours!
Mark your calendars and get ready to own #The5GStar with Crystal Glass Design and Dynamic Ring flash.
First sale 12th July, 12 Noon. Starting at ₹12,999*.
Know more: https://t.co/D6wueAF0Vc pic.twitter.com/DFRwGZK9Ww
— Redmi India (@RedmiIndia) July 11, 2024
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को 50 प्रतिशत चार्ज होने में 30 मिनट लगते हैं।
इसके अलावा, स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi के लेटेस्ट HyperOS पर करेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन के बैक साइड में 2MP का सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। फोन 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। फोन में सिंगल स्पीकर दिए गए हैं। इसमें फास्ट साउड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें IR Blaster सेंसर भी दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language