03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo N63 की पहली सेल आज, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेंगे बंपर ऑफर

Realme Narzo N63 को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। आज इस डिवाइस की पहली सेल है। इस पर शानदार ऑफर मिलेंगे। इसका मुकाबला बजट रेंज में आने वाले Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 10, 2024, 09:06 AM IST

Realme Narzo N63 Sale

Story Highlights

  • Realme Narzo N63 को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था
  • इस स्मार्टफोन की आज यानी 10 जून को पहली सेल है
  • इस पर शानदार ऑफर मिलेंगे

Realme Narzo N63 कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है। इस फोन की आज यानी 10 जून 2024 को पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। इस दौरान फोन पर बैंक डिस्काउंट से लेकर सस्ती ईएमआई तक दी जाएगी। मेन फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ आता है। इसमें डायनमिक रैम दी गई है। इसके साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000एमएएच की बैटरी मिलती है। चलिए नीचे जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और मिलने वाले ऑफर…

Realme Narzo N63 की कीमत और ऑफर

Realme Narzo N63 को बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है, जबकि दूसरे यानी टॉप मॉडल को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट को सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं डिवाइस के स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo N63 एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में UniSoC T612 चिप, 4GB RAM, डायनमिक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बेहतर व्यूइंग के लिए मोबाइल फोन में LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.74 इंच है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 560 निट्स है। इसके अलावा, हैंडसेट में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी ने रियलमी नार्जो एन63 में 50MP का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश लाइट लगी है। फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक की जा सकती है।

बैटरी

रियलमी नार्जो एन63 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें अल्ट्राबूम स्पीकर भी लगे हैं, जो जबरदस्त साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इस डिवाइस को IP54 की रेटिंग भी मिली है।

TRENDING NOW

इस दिन आ रहा Realme GT 6

Realme GT 6 की लॉन्च डेट आ गई है। इस 5जी मोबाइल फोन को 20 जून 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस AI टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में एचडी स्क्रीन के साथ-साथ दमदार बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और बढ़िया कैमरा मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language