comscore

Realme के 6000mAh बैटरी वाले नए स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर

Realme Narzo 80 Lite 5G की बिक्री आज से Amazon India पर लाइव होने वाली है। इस पर बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसे सस्ती EMI पर घर ले जा सकता है। इसमें HD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 20, 2025, 08:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Narzo 80 Lite 5G की भारत में आज पहली सेल है। इस 5G फोन को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि यह नार्जो 80 सीरीज का बजट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। इसको 15 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें HD+ डिस्प्ले और MediaTek का प्रोसेसर दिया गया है। फोटो खींचने के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

प्राइस और डील

रियलमी नार्जो 80 लाइट को 10,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 11,499 रुपये तय की गई है। इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर सस्ती EMI भी मिलेगी। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme Narzo 80 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन

  • HD+ डिस्प्ले
  • MediaTek Dimensity 6300
  • 128GB स्टोरेज
  • 6GB तक रैम
  • 32MP कैमरा
  • 8MP सेल्फी कैमरा
  • 15W फास्ट चार्जिंग
  • 6000mAh बैटरी
  • IP64 रेटिंग

Realme Narzo 80 Lite में Android 15 पर काम करने वाला realme UI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की HD+ स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजलूशन 1604 x 720 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फास्ट वर्किंग के लिए फोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी के नए स्मार्टफोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.8 है। वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस को IP64 की रेटिंग भी मिली है।