Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 30, 2025, 01:56 PM (IST)
Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को पिछले हफ्ते 24 जुलाई को लॉन्च किया था। वहीं, अब इनकी सेल शुरू कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इन डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, Realme 15 5G फोन MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर से लैस है। वहीं, प्रो मॉडल Snapdragon 7 Gen 4 के साथ आया है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स। और पढें: Realme Black Friday Deals: 1000 से कम महीना देकर घर लाएं रियलमी के पॉपुलर फोन, मिल रही बंपर डील
कंपनी ने Realme 15 5G सीरीज की सेल भारत में शुरू कर दी है। Realme 15 Pro 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज 38,999 रुपये है। इन फोन में Flowing Silver, Silk Pink, और Velvet Green कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Realme C85 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का Sony AI कैमरा
Realme 15 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये है। Silver, Silk Purple और Velvet Green कलर ऑप्शन है। और पढें: 200MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाला Realme फोन 5000 रुपये हुआ सस्ता, यहां मिल रही लिमिटेड टाइम Deal
लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो रियलमी 15 पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। रियलमी 15 प्रो फोन की बात करें, तो इस फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में फोन को आप 28,999 रुपये और 23,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, प्रो फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, बेस मॉडल MediaTek Dimensity 7300+ के साथ आया है।
फोटोग्राफी के लिए प्रो में 50MP व 50MP कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बेस में 50MP+8MP कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन की बैटरी 7000mAh की है।