comscore

Realme 12 Pro Series की पहली सेल आज, जानें कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G की आज यानी 6 फरवरी को पहली सेल है, जो दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। इस दौरान दोनों मोबाइल फोन पर बंपर छूट भी मिलेगी। बता दें कि Realme 12 Pro Series पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Feb 06, 2024, 08:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12 Pro Series पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था।
  • सीरीज के तहत Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ 5G को पेश किया गया है।
  • दोनों स्मार्टफोन की आज पहली सेल है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12 Pro Series की आज यानी 6 फरवरी को पहली सेल है। इस लाइनअप में आने वाले Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ 5G को दोपहर 12 बजे से Flipkart से खरीदा जा सकेगा। दोनों डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। टॉप फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के दोनों स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों में OLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme 12 Pro Series Price and Offers

Realme 12 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी Realme 12 Pro+ 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 31,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Realme GT 8 Series सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते लेगी एंट्री

Flipkart से रियलमी 12 प्रो खरीदने पर 1 हजार रुपये की बैंक छूट दी जा रही है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस पर 2 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, दोनों मोबाइल फोन्स पर नो-कॉस्ट EMI भी मिल रही है।

Realme 12 Pro 5G Specifications

रियलमी 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 32MP का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

यह मोबाइल फोन Android 14 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2412 * 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसके अलावा, हैंडसेट में 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Realme 12 Pro+ 5G Features

रियलमी 12 प्रो प्लस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.7 इंच है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी 12 प्रो प्लस में 50MP का मेन लेंस, 64MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह मोबाइल लेटेस्ट Android 14 पर काम करता है।