comscore

Realme 11 Pro की प्री-बुकिंग पर फ्री मिलेगा Realme Watch 2 Pro, जानें ऑफर

Realme 11 Pro सीरीज की प्री-बुकिंग के ऑफर्स लीक हुए हैें। रियलमी की यह अपकमिंग सीरीज 11 जून को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाली है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 04, 2023, 11:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 11 Pro Series को आने वाले कुछ दिनों में भारत समेत यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी की यह लेटेस्ट सीरीज 11 जून को पेश होगी, जिसमें 200MP कैमरा मिलेगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन सीरीज की प्री-बुकिंग की डेट लीक हुई है, जिसमें यूजर्स को फ्री में Realme Watch 2 Pro ऑफर किया जाएगा। रियलमी के इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट किया गया है। कंपनी ने इस फोन के कैमरे फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर की है। अन्य जानकारियां 5 जून को रिवील की जाएगीं। news और पढें: Realme 11 Pro 5G सीरीज 200MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

प्री-बुकिंग ऑफर

Realme 11 Pro Series की प्री-बुकिंग और ऑफर की डिटेल टिप्सटर सुधांसू ने शेयर की है। इस सीरीज की प्री-बुकिंग 8 जून से 11 जून के बीच आयोजित की जाएगी। जो यूजर्स रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को प्री-ऑर्डर करेंगे उन्हें फ्री में रियलमी का Watch 2 Pro मिलेगा, जिसकी कीमत 4,499 रुपये है। news और पढें: Realme 11 Pro 5G Series आज होगी भारत में लॉन्च, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव इवेंट

फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

Realme 11 Pro Series पहले ही चीन में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में दो फोन Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 5G आते हैं। दोनों स्मार्टफोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं, जिनमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट पर काम करते हैं। news और पढें: Realme 11 Pro 5G सीरीज के लिए Early Access सेल हुई अनाउंस, 200MP कैमरा फोन को सस्ते में खरीदने के लिए मिलेंगे सिर्फ 2 घंटे

भारत में यह फोन 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। वहीं, इसकी पिछली सीरीज 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB के साथ लॉन्च हुई थी। रियलमी का यह फोन Android 13 OS पर बेस्ड Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Realme 11 Pro में 100MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, Realme 11 Pro+ 5G में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

रियलमी के ये दोनों फोन 5000mAh बैटरी के साथ आएंगे। इसके बेस मॉडल में 67W जबकि प्रो प्लस मॉडल में 100W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। ये दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्हांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आएंगे।

कितनी होगी कीमत?

Realme 11 Pro Series की कीमत भी लीक हुई है। इसके बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 289 डॉलर यानी लगभग 23,814 रुपये होगी। वहीं, इसका टॉप मॉडल 12GB RAM + 512GB की कीमत 369 डॉलर यानी लगभग 30,406 रुपये है।