comscore

POCO M7 5G की पहली सेल आज, सस्ते में मिलेगा 50MP वाला स्मार्टफोन

POCO M7 5G स्मार्टफोन में 50MP कैमरा जैसे धमाल फीचर्स मिलते हैं। फोन की आज पहली सेल है। सेल में स्मार्टफोन को ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 07, 2025, 09:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO M7 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में उतारा गया है। फोन के दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट आए हैं। स्मार्टफोन में 5000mAh से बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। स्मार्टफोन Snapdragon प्रोसेसर से लैस है। पहली सेल में फोन को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। आइये, फोन की कीमत, सेल ऑफर और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

POCO M7 5G First Sale

POCO M7 5G स्मार्टफोन इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। फोन की सेल आज यानी 7 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

पहली सेल में फोन स्पेशल लॉन्च ऑफर में 9,999 रुपये का मिलेगा। यह इसके 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Black, Blue और Green है।

फोन के फीचर्स

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 600 nits है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन में 5160mAh की दमदार बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को भी 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

यह स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड हाइपर ओएस पर काम करता है। इस हैंडसेट में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसको IP52 की रेटिंग मिली है।