
Oppo Reno 10 Pro 5G को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। अब टेक कंपनी Oppo ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इस डिवाइस को सस्ते में खरीदा जा सकता है। मुख्य फीचर की बात करें, तो मोबाइल फोन में कर्व्ड डिस्प्ले है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 778G प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक दी गई है। आइए जानते हैं रेनो 10 प्रो की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल में…
Oppo Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन को 39,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा गया था। इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है। अब यह फोन 37,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस पर 4 हजार तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, हैंडसेट पर EMI और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
ओप्पो रेनो 10 प्रो 5जी Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.74 इंच का OLED AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में क्वालकॉम का Snapdragon 778G प्रोसेसर मिलता है।
फोटो क्लिक करने के लिए Oppo Reno 10 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 32MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा लाइव, पैनोरामा और नाइट जैसे मोड दिए गए हैं।
ओप्पो रेनो 10 प्रो 4,600mAh की बैटरी से लैस है। इस फोन को 80W फास्ट चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। इसको 100 प्रतिशत चार्ज होने में 28 मिनट का समय लगता है। फोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language