
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 18, 2025, 09:46 AM (IST)
OPPO K13 Turbo स्मार्टफोन की सेल भारत में आज से शुरू हो रही है। कंपनी ने इस फोन को पिछले हफ्ते OPPO K13 Turbo Pro फोन के साथ लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.80 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, सेल ऑफर और सभी फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: OPPO Reno 15 Pro Max फोन 200MP कैमरे से होगा लैस, अगले साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक!
कंपनी ने OPPO K13 Turbo को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट्स की सेल भारत में आज 18 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। इस फोन में कंपनी ने First Purple, Knight White और Midnight Maverick कलर ऑप्शन मिलते हैं। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा है। और पढें: 50MP कैमरा, 5910mAh बैटरी और HD स्क्रीन वाले OPPO Find X8 Pro पर 9999 का Discount, खरीदने का सुनहरा मौका
फीचर्स की बात करें, तो Oppo K13 Turbo फोन में 6.80 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, रेजलूशन 1,280×2,800 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB RAM व 256GB स्टोरेज दी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा इस सेटअप का हिस्सा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने फोन में इन-बिल्ट फैन व 7,000 sq mm vapour कूलिंग चेम्बर दिया है। पानी से बचाव के लिए IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग मिलती है।