
Oppo A38 स्मार्टफोन की कीमत घट गई है। यह कंपनी का बजट फोन है, जिसकी कीमत अब कंपनी ने और कम कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो ए38 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं अब कितना सस्ता हो गया है यह फोन।
कंपनी ने Oppo A38 फोन को कुछ महीनों पहले ही भारत में लॉन्च किया है। फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपवी ने फोन की कीमत 3000 रुपये घटा दी है। अब इस फोन को आप 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे। कंपनी ने फोन की नई कीमत अपनी ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दी है। इस फोन में ब्लैक और गोल्ड दो कलर ऑप्शन मिलते हैं।
– 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग
फीचर्स की बात करें, तो Oppo A38 फोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 700 Nits तक की है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Oppo A38 फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3 व यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद है। ऑडियो के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। अगर आपने अब-तक यह फोन नहीं खरीदा है, तो अब आप इस फोन को ऑर्डर कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language