
OnePlus Pad GO टैबलेट की प्री ऑर्डर (Pre-Order) आज 12 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इस टैबलेट को कंपनी ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। वहीं, आज दोपहर 12 बजे से इस टैब की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस के इस टैब में आपको 11.35 इंच का डिस्प्ले मिलाता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की है। इसमें 8000mAh की बैटरी दी गआ है, जिसके साथ 33W SUPERVOOC चार्जिंग की सुविधा शामिल है। आइए जानते हैं टैब की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल।
कंपनी ने OnePlus Pad GO को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह दाम टैब के Wi-Fi 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक LTE वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, LTE 256GB मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। इस टैब के लिए आज दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर शुरू हो रहे हैं। वहीं, इसकी सेल 20 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।
ऑफर्स की बात करें, तो ICICI, OneCard, SBI, ICICI, Kotak और Axis बैंक कार्ड के जरिए टैब पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं प्री-ऑर्डर कराने वाले ग्राहकों को 1,399 रुपये की कीमत वाला OnePlus Pad Go Folio Cover भी बिल्कुल फ्री मिलेगा। वहीं, वनप्लस पैड गो की सेल भारत में 20 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसे ग्राहक Flipkart, Amazon और OnePlus वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टैब में 11.35 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2408 x 1720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz का है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 400nits की है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। इस टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ इलेक्ट्रॉनिक मैजिक स्टेब्लाइजेशन (EIS) है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP कैमरा शामिल दिया गया है।
OnePlus Pad GO टैब 8000mAh बैटरी से लैस है, जिसके साथ 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ऑडियो के लिए इस टैब में क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसमें Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ व यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language