comscore

OnePlus Nord CE4 Lite 5G की पहली सेल आज, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की पहली सेल आज से शुरू हो रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 27, 2024, 09:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की आज पहली सेल है।
  • फोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
  • स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। आज यानी 27 जून, 2024 को इसकी पहली सेल शुरू हो रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट देगी। स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें बड़ा बैटरी पैक और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। फोन की कीमत और सेल ऑफर जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Realme Narzo 90 Series 5G: जल्द होने वाली है भारत में धमाकेदार लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Sale Today

OnePlus Nord CE4 Lite 5G की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और OnePlus की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन कई कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Mega Blue, Super Silver और Ultra Orange शामिल है। news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स

कंपनी ने फोन के बेस वेरिएंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, प्राइम मेंबर्स के लिए बेस वेरिएंट पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी होगा। प्राइम ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है।

फोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो OnePlus Nord Series के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2100nits है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा से लैस है। इसके पीछे OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYTIA प्राइमरी लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है।

इसके अलावा, यह हैंडसेट 5500mAh बैटरी से लैस है। फोन 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह 52 मिनट में 1-100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।