29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन लॉन्च के लगभग 1 साल बाद अब सस्ता हो गया है। कंपनी ने फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। जानें नई कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha

Published: Jun 19, 2023, 08:53 PM IST

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

Story Highlights

  • OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन पिछले साल अप्रैल में हुआ था लॉन्च
  • फोन में मिलते हैं 2 वेरिएंट्स
  • दोनों ही वेरिएंट्स अब 2,000 रुपये सस्ते हो गए हैं

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था। 1 साल बाद अब कंपनी ने फोन की कीमत कम कर दी है। यह कटौती पूरे 2,000 रुपये की है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस का यह स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB तक RAM ऑप्शन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Price cut in India

जैसे कि हमने बताया OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन को पिछले साल 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये थी। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन की कीमत 2000 रुपये कम कर दी है। अब आप फोन के 6GB RAM वेरिएंट को 17,999 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन Blue Tide और Black Dusk कलर ऑप्शन में आता है।

OnePlus Nord CE 2 Lite specifications

-6.59 इंच का full HD+ डिस्प्ले
-120Hz रिफ्रेश रेट
-Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
-8GB तक RAM
-128GB स्टोरेज
-64MP मेन बैक कैमरा
-5000mAh बैटरी
-33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

वनप्लस फोन में 6.59 इंच का full HD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजूलेशन 1080×2412 पिक्सल है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 2 Lite फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.3×75.6×8.5mm और भार 195 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language