
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 30, 2024, 11:02 AM (IST)
OnePlus 12 स्मार्टफोन की सेल भारत में आज 30 जनवरी से शुरू हो गई है। इस फोन को पिछले हफ्ते OnePlus 12R के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस 12 फोन 6.82 इंच Quad HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में 50MP का मेन और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5400mAh की है, जिसके साथ 100W SuperVOOC और 50W AirVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और सेल ऑफर्स की पूरी डिटेल्स। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
भारत में OnePlus 12 की सेल आज 30 जनवरी दोपहर 12 बजे से Amazon India वेबसाइट और OnePlus India की वेबसाइट शुरू हो गई है। कीमत की बात करें, तो फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। इस फोन में Flowy Emerald और Silky Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
The wait is over!
और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
Experience #SmoothBeyondBelief with the #OnePlus12
Sale starts tomorrow at 12 PM! pic.twitter.com/0mdBTij3Mr
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 29, 2024
सेल ऑफर के तहत ICICI Credit Card और OneCard ट्रांसजेक्शन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद OnePlus 12 को 62,999 रुपये और 67,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। एक्सचेंज बोनस के तहत फोन पर 10,000 रुपये तक का ऑफ भी मिल रहा है।
OnePlus 12 फोन में 6.82 इंच का ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन Quad HD+ (3168 1440 पिक्सल) है। इसमें 4500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 16GB RAM व 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony LYT 808 प्राइमरी कैमरा, 64MP OmniVision OV64B पेरिस्कोप सेंसर और 48MP Sony IMX581 का तीसरा कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5400mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।