Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2024, 02:59 PM (IST)
New Year 2024: अगर आप नए साल 2025 की शुरुआत नए स्मार्टफोन के साथ करने की सोच रहे हैं, तो Amazon आपके लिए एक नहीं… दो नहीं बल्कि एक साथ कई सुनहरी डील्स लेकर आया है। अमेजन के जरिए आप प्रीमियम रेंज वाले स्मार्टफोन्स को तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। हमने आपकी सहुलियत के लिए प्रीमियम फोन की एक लिस्ट तैयार की है, जिसे आप अमेजन सेल में तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। इस लिस्ट में OnePlus, Realme व iQoo फोन शामिल हैं। और पढें: iQOO 15 पर 4000 का बंपर डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले यहां करें ऑर्डर
OnePlus 12 स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। इस फोन को अभी Amazon से खरीदने पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस 12 फोन में 2K डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5400mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 का हुआ ऐलान, जानें तारीख, बैंक ऑफर और छूट
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,998 रुपये है। इस फोन को अभी Amazon से खरीदने पर 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी जीटी 6टी 5जी फोन में ब्राइटेस्ट डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
iQOO 12 5G स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है, जिसे आप Amazon से 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो आइकू के फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।