02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

800 से कम में मिल रहे शानदार नेकबैंड, Amazon दे रहा खरीदने का मौका

Neckband Under 800 on Amazon: अमेजन पर 800 से कम में कई नेकबैंड उपलब्ध हैं, जिनसे शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 24, 2024, 11:43 AM IST

Boult Audio YCharge

Story Highlights

  • 800 से कम में खरीदें नया नेकबैंड
  • Amazon पर मिल रहे कई ऑप्शन
  • इनमें अच्छी साउंड क्वालिटी मिलती है

Neckband Under 800 on Amazon: भारतीय बाजार में नेकबैंड ईयरफोन की मांग अच्छी-खासी है। ज्यादातर लोग गाने सुनने, फिल्म देखने या फिर गेम खेलते वक्त इन ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी अपने लिए अच्छी साउंड क्वालिटी वाला नेकबैंड तलाश रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ ईयरफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से 800 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। चलिए इन नेकबैंड पर डालते हैं एक नजर…

pTron Tangent Duo

पीट्रॉन ने इस नेकबैंड में 13mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। इस ईयरफोन में क्रिस्टल क्लियर कॉल के लए एचडी माइक्रोफोन मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। इसके अलावा, नेकबैंड में वॉइस असिस्टेंट, नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 200mAh की है, जो फुल चार्ज में 24 घंटे चलती है। 10 मिनट के चार्ज में 3 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। इसकी कीमत 499 रुपये है।

pTron Tangentbeat

इस नेकबैंड की बैटरी फुल चार्ज में 10 घंटे तक चलती है। शानदार साउंड के लिए ईयरफोन में 10mm के डायनेमिक ड्राइवर और डीप बास दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट माइक और मल्टी-फंक्शन कंट्रोल बटन मिलते हैं। इसके अलावा, नेकबैंड में फास्ट चार्ज और वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसे अमेजन इंडिया से केवल 599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Boult Audio YCharge

यह नेकबैंड 10mm के ड्राइवर और डीप बास के साथ आता है, जिससे शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है। इसमें कॉलिंग के लिए एचडी माइक का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, ईयरफोन में फास्ट चार्जिंग मिलती है, जिससे इसकी बैटरी 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक चलती है। इसको IPX5 की रेटिंग मिली है। इसकी कीमत 699 रुपये है।

ZEBRONICS Jumbo LITE

यह नेकबैंड कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस नेकबैंड में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इस ईयरफोन में वॉइस असिस्टेंट के साथ-साथ नॉइस कैंसिलेशन और इन-बिल्ट माइक मिलता है। इसके साथ ही ईयरफोन में डुअल पेयरिंग की सुविधा दी गई है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 70 घंटे तक चलने में सक्षम है। इसको चार्ज करने के लिए USB-C पोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 799 रुपये है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language