comscore

Motorola Razr 50 फोन की कीमत में भारी कटौती, दीवाली से पहले धमाकेदार ऑफर

Motorola Razr 50 फोन पर दीवाली से पहले धमाकेदार ऑफर पेश किया गया है। इस फोन की कीमत फ्लैट 14000 रुपये की कटौती कर दी गई है।

Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2024, 07:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola razr 50 फोन पिछले ही महीने भारत में लॉन्च हुआ है। वहीं, अब Motorola के इस फ्लिप फोन को आप धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। दीवाली से पहले ही इस फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.9 इंच का मेन और 3.63 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP कैमरा और 4200mAh की बैटरी मिलती है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Motorola razr 50 Discount offer

फोन के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो Motorola razr 50 स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 64,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर अभी 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। SBI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 9000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह मोटोरोला के फ्लिप फोन की खरीद पर आपको पूरे 14,000 रुपये की बचत होगी। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

Motorola razr 50 Specs

-6.9 इंच का मेन डिस्प्ले

-3.63 इंच का कवर डिस्प्ले

-MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर

-8GB RAM और 256GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-13MP का सेकेंडरी कैमरा

फीचर्स की बात करें, तो Motorola razr 50 फोन में दो डिस्प्ले मिलते हैं। फोन में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ 3.63 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 4200mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।