
Motorola के हाल में लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Moto G14 की पहली सेल आज यानी 7 अगस्त को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। फ्लिपकार्ट पर चल रहा सेल कल यानी 9 अगस्त को दिन के 12 बजे खत्म हो जाएगा। ग्राहकों को मोटोरोला के इस बजट स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कम कीमत वाले इस फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए, जानते हैं मोटोरोला के इस फोन की पहली सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में..
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 7 अगस्त को दिन के 12 बजे Flipkart पर आयोजित की जाएगी। यह स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 128GB में आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन- Sky Blue और Steel Grey में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के बाद ही इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई थी। इसे 9,249 रुपये में प्री-बुक किया जा रहा था। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अलावा मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इसे ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को 352 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।
Moto G14 | |
डिस्प्ले | 6.5 इंच FHD+ |
प्रोसेसर | Unisoc T616 |
स्टोरेज | 4GB RAM + 128GB |
बैटरी | 5000mAh |
कैमरा | 50MP + 2MP, फ्रंट- 8MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 |
मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन 6.5 इंच के FHD+ (फुल एचडी प्लस) डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है, जिसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह बजट स्मार्टफोन Unisoc T616 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक के साथ-साथ साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह इमर्सिव स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है, जिसमें डॉल्वी एटमस का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 13 पर बेस्ड My UI पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language