18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Edge 50 Ultra की पहली सेल आज, मिलेगी 10000 रुपये की छूट

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की सेल आज यानी 24 जून, 2024 को 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। इस फोन में 12GB RAM जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 24, 2024, 09:47 AM IST

Motorola Edge 50 Ultra (5)

Story Highlights

  • Motorola Edge 50 Ultra में 12GB RAM मिलती है।
  • पहली सेल में फोन 10 हजार रुपये सस्ता मिलेगा।
  • इस पर स्पेशल लॉन्च ऑफर और बैंक डिस्काउंट है।

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था। आज यानी 24 जून, 2024 को स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो रही है। पहली सेल में हैंडसेट को छूट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी। फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। फोन में 12GB RAM जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। आइये, स्मार्टफोन की सेल डिटेल, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Motorola Edge 50 Ultra First Sale in India

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। मोटोरोला के इस फ्लैगशिप फोन को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ सेल में स्मार्टफोन 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 5000 रुपये का अर्ली बर्ड ऑफर शामिल है। फोन को Flipkart और Motorola.in से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन
2712 x 1220, टच सैंपलिंग रेट 360Hz, रिफ्रेश रेट 144Hz, पी ब्राइटनेस 2800 nits और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.5 प्रतिशत है। फोन 12GB RAM और 512GB इंचरनल स्टोरेज से लैस है। Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। मोटोरोला का यह फोन Moto AI फंक्शन से लैस है।

मोटो का यह फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है। इसमें 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, फोन 50W वायरलेस चार्जिंग और 100W वायरलेस पावर शेयरिंग सुविधा भी मिलती है।

TRENDING NOW

कनेक्टिविटी के लिए फोन में कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट आदि दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language