
Moto G96 5G कंपनी का नया स्मार्टफोन है, जिसकी सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर आज (16 जुलाई 2025) दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इस डिवाइस पर कैशबैक और सस्ती EMI मिलेगी। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग से लैस 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। आइए यहां जानते हैं मोटोरोला के फोन की कीमत, फीचर्स और उस पर मिलने वाले ऑफर…
Moto G96 को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM+128GB और 8GB RAM+256GB स्टोरेज में लाया गया है। इस फोन की कीमत क्रमश: 17,999 रुपये व 19,999 रुपये है। इस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI मिलेगी। इस फोन को Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid और Greener Pastures कलर में खरीदा जा सकेगा।
Moto G96 Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है। इस पर Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है।
बेहतर फंक्शनिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम की Snapdragon 7s Gen 2 चिप दी गई है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का Sony Lytia 700C लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। इसके साथ फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा भी दिया गया है।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की बैटरी 5500mAh की है। इसको 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग का साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से मोबाइल फोन में 5जी, 4जी, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और USB-C पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसका वजन 178 ग्राम और डायमेंशन 161.86 x 73.26 x 7.93mm है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language