23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

itel P55 Series की पहली सेल आज, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेंगे क्रेजी ऑफर्स

Itel P55 Series को हाल में भारत में पेश किया गया था। आज इस लाइनअप की पहली सेल है, जो कि Amazon India पर आयोजित होगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 13, 2024, 08:08 AM IST

itel

Story Highlights

  • itel P55 Series की आज पहली सेल है।
  • सीरीज के तहत P55 और itel P55+ को उतारा गया है।
  • दोनों स्मार्टफोन्स लेटेस्ट फीचर्स लैस हैं।

itel P55 Series की आज यानी 13 फरवरी को पहली सेल है। यह सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन itel P55 और itel P55+ को शामिल किया गया है। दोनों फोन्स लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दोनों में वर्चुअल रैम के साथ-साथ 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, डिवाइसेज में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली तगड़ी बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं आइटेल के नए मोबाइल फोन्स की कीमत और इन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

itel P55 Series Price and Offers

सबसे पहले itel P55 की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को 4GB+128GB स्टोरेज और 8GB+128 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 6,999 रुपये और 8,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन Royal Green और Meteor Black में आता है। वहीं, इसका अपग्रेडेड वर्जन यानी itel P55+ 9,499 रुपये में बिक रहा है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है।

इस डिवाइस को Moonlit Black, Aurora Blue और Brilliant Gold कलर में खरीदा जा सकता है। अब ऑफर्स पर नजर डालें, तो इन दोनों स्मार्टफोन पर 500 रुपये की छूट, एक्सचेंज डील और किफायती ईएमआई ऑफर की जा रही है।

itel P55 Series Specifications

आइटेल पी55 और पी55 प्लस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इनमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। सुरक्षा के लिहाज से दोनों फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। दोनो हैंडसेट्स Unisoc T606 Octa Core चिपसेट से लैस है।

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए itel P55 सीरीज में आने वाले फोन्स में 50MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन्स में 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट्स में वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

TRENDING NOW

फास्ट चार्जिंग

कंपनी ने itel P55 में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है, जबकि itel P55+ फोन में 45W फास्ट चार्जिंग मिलती है। दोनों फोन्स Android 13 पर काम करते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language