comscore

iQOO Z9x 5G की पहली सेल आज, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

IQOO Z9x 5G की आज भारत में पहली सेल शुरू होने वाली है। इस सेल के तहत स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन में 8GB तक RAM के साथ तगड़े फीचर्स मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 21, 2024, 09:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Z9x 5G की आज भारत में पहली सेल शुरू होने वाली है। इस सेल के तहत स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन में 8GB तक RAM के साथ तगड़े फीचर्स मिल रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z9x 5G को हाल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। iQOO के इस 5G फोन की पहली सेल आज यानी 21 मई से शुरू होने वाली है। सेल के दौरान हैंडसेट को डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन में आया है। फोन में 8GB तक RAM जैसे शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। कंपनी ने इसे बजट रेंज में दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन Snapdragon प्रोसेसर से लैस है। आइये, इसकी कीमत और सेल ऑफर्स की बात करते हैं। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

iQOO Z9x 5G First Sale

iQOO Z9x 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,499 रुपये में लाया गया है। फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

पहली सेल में ICICI और SBI बैंक के कार्ड पर 1000-1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, बेस वेरिएंट के अलावा बाकी दोनों वेरिएंट्स पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा।

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1000 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM का ऑप्शन भी मिल रहा है।

फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आया है। हालांकि, इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W FlashCharge सपोर्ट करती है। फोन को 30 मिनट चार्ज करने पर 10 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन है।

स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस। डिवाइस Android 14 पर बेस्ड 14 Funtouch OS पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन AI कैमरा दिया गया है। साथ ही, इसके बैक में 2MP डेप्थ लेंस मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन को डस्ट और वॉटर से बचाने के लिए इसमें IP64 रेटिंग दी गई है। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।